लखनऊ: सीएम योगी ने सोमवार को लोक भवन में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव ट्रेसिंग एवं टेस्टिंग जारी रखने के निर्देश दिए.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों की स्वास्थ्य और चिकित्सा संबंधी जरूरतों की पूर्ति कतई प्रभावित न हो. बच्चों के नियमित टीकाकरण, गोल्डन कार्ड बनने की प्रक्रिया आदि हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुविधाजनक ढंग से हो, इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था की जाए. सीएचसी और पीएचसी की रंगाई-पुताई, उपकरणों और दवाइयों की उपलब्धता, मैनपावर आदि की समुचित व्यवस्था कराई जाए.
मोबाइल एप उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्र को और उपयोगी बनाया जाए
सीएम योगी ने कहा कि विगत दिवस लोकार्पित मोबाइल एप 'उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्र' को और अधिक जन उपयोगी बनाया जाए. विशेष परिस्थितियों में जिन्हें एंबुलेंस या दवा की जरूरत है, उन्हें सब कुछ मुहैया कराया जाए. उन्होंने कहा कि कैंसर की समस्या से ग्रस्त अथवा डायलिसिस के मरीजों के इलाज में कतई देरी न हो. आशा वर्कर्स के माध्यम से इनकी सूची तैयार कर, इनसे संवाद स्थापित किया जाए. वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने की आवश्यकता है. इस संबंध में विशेष हेल्पलाइन नंबर 14567 जारी किया गया है. हेल्पलाइन के बारे में जागरूकता प्रसार करते हुए इसे और अधिक उपयोगी बनाने के प्रयास किए जाएं.