उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट ग्राम पंचायत राष्ट्रीय कार्यशाला में सीएम योगी देंगे विकास के मूलमंत्र - Smart Gram Panchayat Workshop inaugurated

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजधानी लखनऊ में आयोजित स्मार्ट ग्राम पंचायत राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Sep 15, 2022, 9:05 AM IST

Updated : Sep 15, 2022, 9:21 AM IST

लखनऊ:पंचायतों को स्मार्ट बनाने के लिए आज स्मार्ट ग्राम पंचायत राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11 बजे राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे और अपने विचार व्यक्त करेंगे.

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की ग्राम पंचायतों में बेहतर विकास कार्य कराए जाने पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर स्मार्ट ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्राम प्रधानों को जागरूक करने का काम किया जाएगा. साथ ही पंचायत सचिव को काम में रफ्तार लाने के बारे में बताया जाएगा. इसके अलावा जिन ग्राम पंचायतों में बेहतर विकास कार्य हुए हैं और पंचायतें पूरी तरह से स्मार्ट वर्क करते हुए विकास की धारा में आगे बढ़ रही हैं. उन्हें भी प्रोत्साहित करने की योजना है.

स्मार्ट ग्राम पंचायतों को पुरस्कार दिए जाने की भी सरकार की योजना है और इससे अन्य ग्राम पंचायतों को स्मार्ट बनने में प्रेरणा मिल सकेगी. इसी उद्देश्य के साथ आज इस स्मार्ट ग्राम पंचायत राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें पंचायतों से जुड़े तमाम प्रमुख लोग भाग लेंगे.

इसे भी पढे़ं-ग्राम समाधान दिवस में मिलीं कमियां, 2 ग्राम प्रधान और 2 सचिव को नोटिस

Last Updated : Sep 15, 2022, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details