लखनऊ:पंचायतों को स्मार्ट बनाने के लिए आज स्मार्ट ग्राम पंचायत राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11 बजे राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे और अपने विचार व्यक्त करेंगे.
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की ग्राम पंचायतों में बेहतर विकास कार्य कराए जाने पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर स्मार्ट ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्राम प्रधानों को जागरूक करने का काम किया जाएगा. साथ ही पंचायत सचिव को काम में रफ्तार लाने के बारे में बताया जाएगा. इसके अलावा जिन ग्राम पंचायतों में बेहतर विकास कार्य हुए हैं और पंचायतें पूरी तरह से स्मार्ट वर्क करते हुए विकास की धारा में आगे बढ़ रही हैं. उन्हें भी प्रोत्साहित करने की योजना है.