उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में रेप पीड़िता को जलाने के मामले में सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में सीएम योगी ने उसका इलाज सरकारी खर्च पर किए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर होता दिख रहा है.

etv bharat
सीएम योगी

By

Published : Dec 5, 2019, 2:04 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव की घटनाका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने अधिकारियों को पीड़िता का इलाज और अन्य सुविधा सरकारी खर्च पर प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर न्यायालय से प्रभावित दंड दिलाने हेतु हर संभव कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलायुक्त को तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर आज शाम तक अपनी आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं.

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार का घेराव किया है. एक ट्वीट के जरिए अखिलेश यादव ने कहा कि 'उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाये जाने के दुस्साहस की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार का सामूहिक इस्तीफा देना चाहिए. माननीय न्यायालय से गुहार है कि वो इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के समुचित उपचार व सुरक्षा की तत्काल व्यवस्था के निर्देश दें.

वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी की यूपी में कानून व्यवस्था अच्छी होने की बात पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि 'कल देश के गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने झूठ बोला कि यूपी की कानून व्यवस्था अच्छी हो चुकी. हर रोज ऐसी घटनाओं को देखकर मन में रोष होता है. भाजपा नेताओं को भी अब फर्जी प्रचार से बाहर निकलना चाहिए.

प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार पर खड़े किए सवाल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details