लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी में उपद्रव की घटना से बेहद नाराज हैं. उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी को निर्देश दिए कि उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाए. उन्होंने विपक्षी दलों पर भी तंज कसा. सीएम योगी ने कहा कि नागरिकता कानून के प्रदर्शन को लेकर हिंसा अराजकतत्वों द्वारा कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के संरक्षण में की गई एक शरारत है.
सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी को दिए निर्देश, उपद्रवियों की संपत्ति होगी जब्त - लखनऊ में हिंसा
लखनऊ में उपद्रव के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी को सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने लोगों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों की संपत्ति जब्त की जाएगी.
सीएम योगी ने कहा कि सरकारी संपत्ति और पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी. उनकी संपत्ति जब्त करके नुकसान की भरपाई की जाएगी. उपद्रवियों के फुटेज सीसीटीवी में कैद हो चुके हैं. उन्हें चिन्हिंत किया जा रहा है. सीएम योगी पूरे घटनाक्रम पर खुद नजर बनाए हुए हैं.
उन्होंने कहा कि लखनऊ और संभल में उपद्रव किया गया है. उनकी पहचान की जा रही है. अराजकतत्वों को बख्शा नहीं जाएगा.सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी को सख्त निर्देश.दिए हैं.
- सीएम योगी ने लोगों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा.
- उपद्रवियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- अफवाह फैलाने वालों पर भी रखी जाए निगरानी.