उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने होमगार्डों को दी कई सौगातें - लखनऊ समचार

होमगार्ड की स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में पूरे संगठन को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें याद कर नमन किया.

होमगार्ड का स्थापना दिवस
होमगार्ड का स्थापना दिवस

By

Published : Dec 6, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 11:02 PM IST

लखनऊ: होमगार्ड के 59वें स्थापना दिवस पर रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आलमबाग स्थित होमगार्ड मुख्यालय में आयोजित रितिक परेड में शामिल हुए. उत्तर प्रदेश होमगार्ड के जवानों परेड ग्राउंड में परेड करते हुए मुख्यमंत्री को सलामी दी. इस दौरान कई दिवंगत होमगार्ड की पत्नियों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 5-5 लाख का चेक प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने होमगार्ड कार्यालय भवनों का लोकार्पण एवं होमगार्ड स्मारिका का विमोचन भी किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ.
होमगार्ड प्रशिक्षण भवनों का किया लोकार्पण


इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा, हरदोई व बनारस में होमगार्ड प्रशिक्षण भवन का लोकार्पण भी किया. मुख्यमंत्री ने बताया इन भवनों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा. एनडीआरएफ की टीम ने होमगार्डों को बाढ़ आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया. इन प्रशिक्षण प्राप्त होमगार्डों को आपदा में लोगों की सहायता के लिए लगाया जाएगा.

कुंभ मेले में सराहनीय कार्य करने वालों होम गार्डों को सम्मान


10,000 होमगार्ड जिन्होंने कुंभ मेले में अच्छा काम किया था, इन्हें राज सरकार द्वारा सम्मानित किया गया. उनको ₹80 भोजन भत्ता के रूप में दिया गया.

साहसिक कार्य करने वाले होमगार्डों का सम्मान


बिकरु कांड में साहसिक कार्य करने के दृष्टिगत होमगार्ड जयराम कटिहार को कमांडेसेन डिस्क से अलंकृत किया गया. होमगार्ड जयराम कटियार ने बिकरु कांड के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए सीओ को बचाने का भरसक प्रयास किया था. इस दौरान होमगार्ड जयरामपुर को 2 गोलियां लगी थी. मुख्यमंत्री ने 6 लाख 70 हजार रुपये जयराम कटियार की चिकित्सा के लिए दिए.

जनपद गाजियाबाद की महिला होमगार्ड कुमारी मंजू को भी कमेंडेशन डिस्क से अलंकृत किया गया. गाजियाबाद में कार्यरत होमगार्ड ने प्राधिकरण के कार्य से बस में सवार होकर जा रहे लोगों को उस वक्त बचाया, जब बस के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक पड़ने से उसकी मौत हो गई और बस डिसबैलेंस हो गई थी. इस समय मंजू ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बस को संभाल कर कई लोगों की जान बचाई थी.

होम गार्ड्स के लिए सीएम योगी का एलान


ड्यूटी के दौरान मृत्यु और स्थाई अपंगता पर आश्रित जनों को 5 लाख रुपये की सहायता सरकार द्वारा दी जाएगी. पहले यह सहायता कापर्स फंड के ब्याज से दी जाती थी. यह सहायता हर पीड़ित होमगार्ड तक नहीं पहुंच पाती थी.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स स्मारिका का विमोचन भी किया. अपर मुख्य सचिव होमगार्ड द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत करने के साथ होमगार्ड विभाग के कार्यकलापों और उपलब्धियों से संक्षिप्त परिचय भी कराया. अपर मुख्य सचिव द्वारा मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र से विभूषित किया गया. इसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा मृतक होमगार्ड के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये अनुग्रह राशि के चेक प्रदान किए गए.

Last Updated : Dec 6, 2020, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details