उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का नोडल अधिकारियों को निर्देश, कहा विकास कार्यों की करें समीक्षा - सीएम योगी

राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने नोडल अधिकारियों को विकास कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी जिलों का भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करें.

सीएम योगी ने दिए निर्देश.
सीएम योगी ने दिए निर्देश.

By

Published : Dec 28, 2020, 7:13 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने सोमवार को सभी नोडल अधिकारियों को विकास कार्यों की गहन समीक्षा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी जिला स्तर पर धान क्रय व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा करें. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि कि सभी नोडल अधिकारी जनपद भ्रमण के बाद मंगलवार को अपनी रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करें.

गन्न क्रय केंद्रों पर भी करें निरीक्षण

सीएम ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी गन्ना क्रय केन्द्रों का भी निरीक्षण करें. साथ ही गो आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं का मौके पर जाकर जायजा ले. उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी सिंचाई व्यवस्था, नहरों में पानी की उपलब्धता, बिजली आपूर्ति व्यवस्था और वरासत अभियान की प्रगति की भी समीक्षा करें.

किसान संगठन से संवाद स्थापित करने की भी करें समीक्षा

सीएम योगी ने कहा कि नोडल अधिकारी इस बात की समीक्षा करें कि सभी जिलों में जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, अपर जिलाधिकारियों/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, उप जिलाधिकारियों/उप पुलिस अधीक्षकों, नायब तहसीलदारों/निरीक्षकों द्वारा किसान संगठनों से संवाद स्थापित किया गया है या नहीं. वहीं सीएम के निर्देश का असर भी दिखने लगा. भीषण ठंड में भी सुबह से ही लखनऊ से जिलों में भेजे गए नोडल अधिकारी फील्ड में उतर पड़े. गन्ना एवं धान क्रय केंद्रों और निराश्रित गो आश्रय स्थलों का अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया. सीएम ने किसान हित में बड़ा निर्णय लेते हुए लखनऊ से अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव स्तर के अधिकारियों को फील्ड में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details