लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला अधिकारियों को आंधी तूफान तथा अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को अविलंब राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रभावित जिलों के अधिकारी नुकसान का आकलन करते हुए प्रभावितों को तत्काल मुआवजा प्रदान करें. साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकारियों से इस आपदा में फसलों को हुए नुकसान का आकलन कराया जाए. विशेष रूप से आलू और धान की फसलों को पहुंची हानि का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव राजस्व को राहत कार्यों के संबंध में प्रभावित जिलों की मॉनिटरिंग कर दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं.
लखनऊ: सीएम योगी ने आंधी तूफान से पीड़ितों को राहत पहुंचाने के दिए निर्देश - cm yogi gave instructions to provide relief to victims of typhoon
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आए आंधी और तूफान से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकारियों से इस आपदा में फसलों को हुए नुकसान का आकलन कराया जाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.