लखनऊ: राज्य सरकार जनता को प्रदेश के प्रत्येक जिले में उत्कृष्ट, प्रभावी चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है. इसी क्रम में सीएम योगी ने प्रदेश के 16 असेवित जिलों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही सभी को स्थापना में तेजी लाने के निर्देश दिए.
प्रदेश के रामपुर, बदायूं, बागपत, कासगंज, मैनपुरी, हाथरस, महाराजगंज, बलिया, संतकबीरनगर, शामली, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, मऊ, श्रावस्ती एवं संभल जिलों में जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी. इन मेडिकल कॉलेजों के लिए भूमि की उपलब्धता और जिला चिकित्सालय को सम्बद्ध करने की व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की जाएगी.
यह भी पढ़ें:वाराणसी: दूसरी बार गंगा आरती देखने पहुंचीं सारा अली खान, मां अमृता सिंह के साथ किया पूजन
सीएम ने इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए अनुमोदन और स्वीकृतियों के संबंध में ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाए जाने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं, इन मेडिकल कॉलेजों में आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना सहित केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ भी लोगों को उपलब्ध कराए जाने के सीएम ने निर्देश दिए हैं.
सीएम के साथ बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.