उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाज विरोधी व राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ समय से कार्रवाई हो: सीएम योगी - पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दिए निर्देश

आने वाले त्योहारों और पंचायत चुनाव के लिए तैयारी के लिए सीएम योगी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिले भर के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि शान्ति व्यवस्था पर पूरा फोकस किया जाए तथा शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाए.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Feb 26, 2021, 3:22 AM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर आगामी पर्वों और त्याहारों के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्वों, त्योहारों तथा प्रस्तावित पंचायत चुनाव को लेकर सभी जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के साथ-साथ सतर्क रहने, सावधानी बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पेशेवर अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध भी प्रत्येक जोन में अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाए.

सीएम योगी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आगामी पर्वों व त्याहारों के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसमें उन्होंने पिछले चार वर्षों के दौरान राज्य की कानून व्यवस्था पर सन्तोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे माघी पूर्णिमा, सन्त रविदास जयन्ती, महाशिवरात्रि, होली, शब-ए-बारात, बैसाखी, अम्बेडकर जयन्ती, रामनवमी, महावीर जयन्ती तथा ईद-उल-फितर जैसे पर्व और त्योहार पड़ रहे हैं.साथ ही प्रस्तावित पंचायत चुनाव भी होने हैं. इस दौरान चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था तथा शान्तिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के ठोस कदम उठाए जाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का भली-भांति निर्वहन करें. उन्होंने हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबन्द रखने तथा असामाजिक तत्वों/अपराधियों पर कड़ी निगाह रखने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शान्ति व्यवस्था पर पूरा फोकस किया जाए तथा शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाए.

अपराधियों पर हो कठोर कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि पेशेवर अपराधियों समेत असामाजिक और अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. सम्पत्तियों पर कब्जा करने वाले माफियाओं के विरुद्ध कार्ययोजना बनाकर तेजी से कार्रवाई हो. अवैध सम्पत्ति का जब्तीकरण अथवा ध्वस्तीकरण किया जाए. पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध प्रत्येक जोन, रेंज और जिला स्तर पर कार्रवाई हो. इसकी नियमित समीक्षा करते हुए शासन को रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाए.

सोशल मीडिया पर पैनी नजर
मुख्यमंत्री योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक लेते हुए कहा कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर निगाह रखी जाए. आपत्तिजनक तथा भ्रामक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए. किसी भी हाल में अफवाहों को फैलने से रोका जाए, साथ ही, अफवाहों का खण्डन किया जाए. उन्होंने कहा कि अराजकता व अव्यवस्था को कतई छूट न दी जाए. समाजविरोधी व राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ समय से कार्रवाई हो.

पुलिस थानों में मेरिट के आधार पर हो तैनाती
मुख्यमंत्री ने कहा कि फील्ड एवं थाना स्तर पर मेरिट के आधार पर तैनाती की जाए. अपराधियों से सांठ-गांठ रखने वालों को भी चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई हो. समाज के कमजोर वर्गों, महिलाओं व बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर भी शीघ्रता से कार्रवाई की जाए. सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए. छोटी से छोटी घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए उन पर प्रभावी कार्रवाई हो. अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए. विवादों को संवाद के माध्यम से हल किया जाए.

शासन के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशान्त कुमार, सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details