उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिदिन कराई जाए डेढ़ लाख कोरोना जांच: सीएम योगी

सीएम योगी ने बुधवार को लोक भवन में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए प्रत्येक दशा में कोविड के 1 लाख 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं. मुख्यमंत्री ने कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में मेडिकल टेस्टिंग में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए.

जानकारी देते अवनीश अवस्थी
जानकारी देते अवनीश अवस्थी.

By

Published : Sep 2, 2020, 6:10 PM IST

लखनऊःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोक भवन में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में वेंटिलेटर एचएफएनसी (हाई फ्लो नेसल कैनुला) को क्रियाशील रखा जाए. इस संबंध में आज शाम तक शासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड अस्पतालों में डायलिसिस मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि हेपेटाइटिस बी के मरीजों के लिए प्रत्येक जिले में डेडीकेटेड डायलिसिस मशीन की व्यवस्था की जाए.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कम से कम 48 घंटे के बैकअप की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग, चिकित्सालय में कम से कम 48 घंटे की ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से जिला स्तर के साथ-साथ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन के कार्य को प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सितंबर माह में वेक्टरजनित रोगों के प्रकोप की अधिक आशंका रहती है. इसलिए स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का कार्य पूरी तत्परता से किया जाए. वहीं कर्मचारियों की कार्यालयों में समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी औचक निरक्षण करें. समय से उपस्थित न होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नहरों को रोस्टर के अनुरूप पूरी क्षमता से संचालित किया जाए, ताकि किसानों को सिंचाई कार्य के लिए आवश्यकतानुसार पानी उपलब्ध हो सके. किसानों को खाद मिलने में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए. इस कार्य में कोई शिथिलता नहीं बरती जाए. वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों में फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को शीघ्र मुआवजा वितरित किये जाने के निर्देश दिए.

अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री खुद मंडलीय समीक्षा करेंगे. मंडलीय समीक्षा में 50 करोड़ रुपये से अधिक राशि की विकास परियोजनाओं के संबंध में मंडलायुक्त प्रस्तुतीकरण देंगे. जिलाधिकारी अपने-अपने जिले की विकास योजनाओं के संबंध में प्रस्तुतीकरण देंगे. उन्होंने स्मार्ट सिटी मिशन तथा अमृत योजना की परियोजनाओं में तेजी लाने तथा इनकी प्रगति की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details