उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा करें कोविड जांच: CM योगी - कोविड-19 संक्रमण

यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने अपने आवास पर अनलाॅक व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने हर दिन डेढ़ लाख से ऊपर कोविड जांच करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने छठ पर्व को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

CM योगी
CM योगी

By

Published : Nov 19, 2020, 4:56 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड संक्रमण को लेकर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. राजधानी लखनऊ में अनलाॅक व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. उन्होंने संक्रमण से बचाव तथा उपचार की व्यवस्था को पूरी सक्रियता से संचालित किये जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर हर दिन डेढ़ लाख से अधिक कोरोना की जांच किये जाने के निर्देश दिए हैं.

'जांच से ही कोविड की चेन टूटेगी'
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की चेन को तोड़ने में मेडिकल टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है. सीएम योगी ने टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिदिन आरटीपीसीआर विधि से 65 से 75 हजार टेस्ट तथा रैपिड एन्टीजन विधि से 90 हजार से एक लाख 10 हजार टेस्ट किए जाएं.

डीएम और सीएमओ अस्पताल में करें बैठक
मुख्यमंत्री ने कहा कि काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखा जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पूरी सक्रियता से कार्य करें. प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी हर दिन सुबह कोविड अस्पताल में तथा शाम को इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में नियमित तौर पर समीक्षा बैठक कर व्यवस्था को दुरुस्त करें.

लोगों को जागरूक करने पर हो जोर
योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान कहा कि जब तक कोविड-19 की कोई कारगर दवा अथवा वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती, तब तक बचाव ही उपचार है. इसे ध्यान में रखते हुए लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के बारे में निरन्तर जागरूक किया जाए. इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा लोगों को जानकारी दी जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कोविड चिकित्सालयों तथा मेडिकल काॅलेजों में उपचार की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखा जाए. इन अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए. उन्होंने चिकित्सालयों में उपलब्ध संसाधनों की नियमित समीक्षा किए जाने के निर्देश भी दिए हैं.

छठ पर्व के लिए दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि छठ पर्व को देखते हुए पूरी सावधानी बरती जाए. उन्होंने पर्व के दौरान घाटों पर साफ-सफाई की व्यवस्था को प्रभावी रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

बैठक में ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी. अवस्थी, एसीएस एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details