उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का निर्देश, कोविड अस्पतालों में बढ़ाई जाएगी बेडों की संख्या - कोविड अस्पतालों में बेड बढ़ेंगे

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते कोरोना को देखते हुए कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री सोमवार को अपने सरकारी आवास पर बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Apr 5, 2021, 5:52 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड अस्पतालों और मेडिकल काॅलेजों में बेड बढाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में चिकित्सकों, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ, जरूरी दवाओं, मेडिकल उपकरणों के साथ ही पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन रखा जाए. उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिये हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से अधिक केस वाले जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए.

एंबुलेंस के लिए किसी को नहीं करना पड़े इंतजार

मुख्यमंत्री योगी सोमवार को यहां अपने सरकारी आवास पर बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के रोगों के उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोविड एवं नाॅन कोविड अस्पताल स्थापित किये जाएं. एम्बुलेन्स सेवाओं को ठीक ढंग से संचालित किया जाए. कोविड मरीज के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले एम्बुलेन्स वाहनों का उपयोग नाॅन कोविड मरीजों के लिए न किया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि एम्बुलेन्स के लिए किसी भी मरीज को इंतजार न करना पड़े.

कोविड के 100 से अधिक केस वाले जिलों में विशेष सतर्कता

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के नये स्ट्रेन की संक्रमण दर काफी अधिक है. इसलिए पूरी सजगता बरतना आवश्यक है. यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक स्थलों/कार्यक्रमों में 100 से अधिक लोग एकत्र न हों. उन्होंने लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी तथा गोरखपुर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन जिलों में कोविड-19 के 100 से अधिक केस हैं, वहां विशेष सावधानी बरती जाए.

जांच की दर बढ़ाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग प्रभावी ढंग से किया जाए. कोविड पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वालों में से अधिक से अधिक लोगों को चिन्हित कर जांच करायी जाए. उन्होंने टेस्टिंग कार्य में और तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड-19 की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से किया जाए. संदिग्ध केस में अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाए. उन्होंने टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी करने के निर्देश भी दिये.

जागरूकता पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के सम्बंध में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए. इस कार्य में पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक रूप से उपयोग किया जाए. सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियां प्रभावी रूप से काम करें. प्रत्येक गांव तथा वाॅर्ड में निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए. निगरानी कार्य से युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, सिविल डिफेन्स आदि संगठनों को जोड़ा जाए. बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details