फिरोजाबाद: जिले के भदान में बुधवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक और बस की टक्कर हो गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 31 लोग घायल हो गए हैं. वहीं सीएम योगी ने इस हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार के प्रबंध किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.
फिरोजाबाद सड़क हादसा: घायलों के उपचार के लिए CM योगी ने दिए निर्देश - फिरोजाबाद खबर
यूपी के फिरोजाबाद जिले में बुधवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर सीएम योगी ने डीएम और एसएसपी को बचाव और राहत कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.
घायलों के उपचार के लिए सीएम ने दिए निर्देश.
सीएम योगी ने फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए डीएम और एसएसपी को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने इस हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार के प्रबंध किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.
Last Updated : Feb 13, 2020, 5:40 AM IST