उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने छठ पर्व पर घाटों की सफाई समय से करने के दिए निर्देश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छठ पर्व की तैयारियों को लेकर अपने सरकारी आवास पर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि समय रहते घाटों की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं. साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए की कोविड नियंत्रण के प्रभावी उपाय किए गए हों.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Nov 18, 2020, 2:59 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पर्व के दृष्टिगत घाटों की साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि छठ पर्व लोक आस्था के साथ ही, प्रकृति के प्रति हमारी भावनाओं को उजागर करता है. पूरी सात्विकता और आत्मिक शुद्धि के साथ मनाया जाने वाला यह पर्व सामाजिक समरसता का पर्व भी है.

मुख्यमंत्री मंगलवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर एक बैठक में छठ पर्व के आयोजन के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि वर्तमान कोविड काल में पर्वों और त्योहारों के दौरान व्यापक सावधानी बरतना आवश्यक है. छठ पर्व सामूहिक रूप से सम्पन्न किया जाता है.

कोविड को लेकर सजग रहने के निर्देश
छठ पर्व में जुटने वाली भीड़ को लेकर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा है कि संक्रमण के नियंत्रण के प्रभावी उपाय किए जाएं. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के पश्चात पूजा स्थल की स्वच्छता बनाए रखने की ओर भी पूरा ध्यान दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details