उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के आरोप में सेवानिवृत एसडीएम के पेंशन से 50 फीसद कटौती के निर्देश - लखनऊ समाचार

भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. भ्रष्टाचार के आरोप में सेवानिवृत्त उप जिलाधिकारी के पेंशन से 50 प्रतिशत की कटौती करने के साथ ही एफआईआर दर्ज की जाएगी.

lucknow news
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Sep 15, 2020, 7:04 PM IST

लखनऊ: भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार ने एक और कार्रवाई की है. भ्रष्टाचार के आरोप में सेवानिवृत्त उप जिलाधिकारी के पेंशन से 50 प्रतिशत की कटौती करने के साथ ही एफआईआर दर्ज की जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध कब्जा कराने एवं पत्रावलियों में छेड़छाड़ करने सहित अनेक अपकृत्य करने के दोषी देवरिया के तत्कालीन उप जिलाधिकारी सूर्यभान गिरी के पेंशन से 50% की कटौती करने के निर्देश दिए हैं. इस समय वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं. मुख्यमंत्री ने शासकीय क्षति की वसूली और एफआईआर दर्ज कराने के भी आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के टि्वटर हैंडल से मंगलवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details