उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने 341 व्यक्तियों को दी साढ़े पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि - मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 दिसम्बर से तीन जनवरी के बीच गंभीर रूप से बीमार 341 व्यक्तियों को साढ़े पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है. यह जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करके दी है.

etv bharat
सीएम योगी ने 341 व्यक्तियों को दी साढ़े पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि.

By

Published : Jan 3, 2020, 10:12 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित विभिन्न जनपदों के 341 व्यक्तियों को पांच करोड़ 34 लाख 88 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है. यह आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई है.

यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक बयान में राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 28 दिसम्बर 2019 से तीन जनवरी 2020 के बीच कुल पांच करोड़ 34 लाख 88 हजार रुपये की आर्थिक सहायता 341 लाभार्थियों को प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें: 18 विधाओं में आयोजित होगा राष्ट्रीय युवा महोत्सव, पीएम कर सकते हैं शिरकत

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लाभार्थियों में अम्बेडकरनगर की श्रीमती बबीता, बाराबंकी के मास्टर शिवेन्द्र, सीतापुर के कृष्ण कुमार तथा प्रयागराज की कोमल पाल आदि शामिल हैं. लाभार्थियों में अधिकतर कैंसर, हृदय, किडनी तथा लिवर से सम्बन्धित बीमारियों से ग्रसित हैं. मुख्यमंत्री का निर्देश है कि किसी भी गरीब व्यक्ति का इलाज के लिए आवेदन आने पर किसी भी स्तर पर विलंब किए बगैर धनराशि जारी की जाए. ताकि उसे समय पर इलाज मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details