लखनऊ/लखीमपुर खीरी/मथुरा: उत्तर प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं. इससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का संज्ञान लेने और इस बाबत तुरन्त जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद प्रभावित जिलों के मंत्री, डीएम और अन्य आला अधिकारी फसलों के नुकसान का आकलन करने किसानों के खेत तक पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ऐसे ही प्रभावित गांवों का भ्रमण किया और अधिकारियों को नुकसान का सर्वे कराने के आदेश दिए हैं.
जिलाधिकारी ने फसलों को हुए नुकसान का सर्वे और तीन दिन के अंदर ग्राम पंचायतों की सूची राज्य सरकार को सौंपने के आदेश दिए हैं. इसी क्रम में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के जिन जिलों में किसानों को नुकसान हुआ है, वहां के डीएम, एसडीएम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करने में जुट गए हैं.
लखीमपुर खीरी में ओलावृष्टि से किसानों का भारी नुकसान
जिले में शुक्रवार को हुई बारिश और ओलों ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पंहुचाया है. करीब 20 मिनट तक गिरे ओलों से मितौली तहसील में मसूर, मटर, चना, गेहूं और सब्जियों की खेती को भारी नुकसान हुआ है. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने राजस्व विभाग के अफसरों को किसानों के हुए नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट दो दिनों में देने के निर्देश लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को दिए गए हैं.