उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने 5 सहायक अध्यापकों को दिया नियुक्ति पत्र, 69000 भर्ती में हुआ था चयन - उत्तर प्रदेश खबर

सीएम योगी ने सहायक अध्यापक 69,000 भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को 31,277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके लिए सीएम ने राजधानी लखनऊ स्थित आवास से 5 अभ्यर्थियों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र प्रदान किया.

CM योगी ने सहायक अध्यापकों को दिया नियुक्ति पत्र.
CM योगी ने सहायक अध्यापकों को दिया नियुक्ति पत्र.

By

Published : Oct 16, 2020, 3:31 PM IST

लखनऊ:सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लंबे समय से लटकी हुई सहायक अध्यापक 69,000 भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए 31,277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की. इन सभी चयनित सहायक अध्यापकों को शुक्रवार जनपद वार नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. सीएम ने राजधानी स्थित आवास से 5 अभ्यर्थियों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र प्रदान किया. वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में इसकी शुरुआत कर दी गई है. पत्र वितरण कार्यक्रम का सभी जिलों में सीधा प्रसारण किया जाएगा. सीएम की ओर से कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद जिलों में प्रभारी मंत्री और वहां के जनप्रतिनिधि चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे.

5 चयनित शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के पहले चरण में 36,277 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने हैं, जिसकी शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने 5 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर की. इसके बाद प्रदेश के 68 जिलों में नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम शुरु हो गया.

शिक्षक बने युवाओं के लिए खास है आज का दिन
69,000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को पहले चरण में 31,277 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का काम शुरू कर दिया गया है. इन सभी चयनित युवाओं के लिए खास दिन है, क्योंकि बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवा शिक्षक बनकर समाज में अपने ज्ञान से उजाला फैलाएंगे और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे. वहीं इन शिक्षकों की नियुक्ति से शिक्षकों की कमी भी काफी हद तक दूर होगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: 7 महीने बाद दर्शकों को सिनेमा के माध्यम से मिलेगा मनोरंजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details