लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी पार्टी फंड में सहयोग के रूप में 2 लाख 51 हजार की सहायता राशि यूपी बीजेपी प्रेसिडेंट डॉ. महेंद्र नाथ पांडे को दी. सीएम योगी ने यह राशि चेक के माध्यम से बीजेपी द्वारा शुरू किए गए समर्पण सहयोग निधि में दी है.
सीएम योगी ने भाजपा फंड को दान की 2 लाख 51 हजार की सहयोग राशि - 2 lakh 51 thousand,
बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, उपस्थित रहे.
भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दिनों पार्टी की हुई कोर ग्रुप की मीटिंग में यह फैसला लिया था कि पार्टी फंड बढ़ाने और लोकसभा चुनाव में उसके सदुपयोग के लिए सभी मंत्री, विधायक, निगम के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अपने 1 माह का वेतन सहयोग के रूप में समर्पित करेंगे. उसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी 2 लाख 51 हजार की सहायता राशि चेक के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडे को सौंपी.
सीएम योगी के अलावा मंत्री आशुतोष टंडन, राजेश अग्रवाल सहित अन्य मंत्रियों व अन्य पार्टी के नेताओं ने भी सहयोग राशि के रूप में अपनी सहायता राशि पार्टी फंड में दान दी है.बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, उपस्थित रहे.