उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी सरकार उत्तराखंड के हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है: सीएम योगी - कंट्रोल रूम का नंबर

सीएम योगी ने कहा है कि यूपी सरकार उत्तराखंड में आई त्रासदी के हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. इसके साथ ही आपदा की इस घड़ी में उत्तराखंड सरकार के साथ समन्यवय करने के लिए गन्ना मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में एक टीम भी बनाई गई है.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Feb 9, 2021, 11:49 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार उत्तराखंड में आई त्रासदी के हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. इसके साथ ही उन्होंने आपदा की इस घड़ी में उत्तराखंड सरकार के साथ समन्यवय करने के लिए गन्ना मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और विजय कुमार कश्यप की टीम बनाई गई है.

अपर मुख्य सचिव गृह के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम गठित
इसके अलावा उत्तराखंड शासन और प्रशासन से समन्वय के लिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम बनाई गई है. साथ ही पीड़ितों की सहायता के लिए लखनऊ में राहत आयुक्त कार्यालय में 24 घंटे के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम का नंबर 1070 है.

हरिद्वार में कंट्रोल रूम
इसके साथ ही आपदा प्रभावित यूपी के जिलों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. जहां प्रशासन, पुलिस और सिंचाई विभाग के कर्मचारी 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके अलावा यूपी सरकार ने हरिद्वार में कंट्रोल रूम स्थापित किया है. इस कंट्रोल रूम का नंबर 01334- 223999 है, जिस लोग लोग संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details