हरिद्वार: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का सोमवार को एम्स में निधन हो गया. जानकारी के अनुसार वे काफी दिनों से एम्स में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. सीएम योगी के परिजनों ने प्रशासन को जानकारी दी कि उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पैतृक गांव में होगा सीएम योगी के पिता का अंतिम संस्कार
सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का 89 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव ले जाने की तैयारी की जा रही है. जहां उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.
हरिद्वार में होगा कल होगा योगी आदित्यनाथ के पिता अंतिम संस्कार
यह भी पढ़ें:राजाजी नेशनल पार्क में कोरोना का खतरा! दो बीमार हाथियों और एक मृत लेपर्ड का भेजा गया सैंपल
लॉकडाउन होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की भी व्यवस्था की जा रही है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल आबुदाई कृष्ण राज एस. ने बताया कि यूपी सीएम के पिता का अंतिम संस्कार के दौरान कहीं पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन न हो. इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा.
Last Updated : Apr 20, 2020, 9:29 PM IST