लखनऊ:सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सुबह दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. उन्होंने सुबह 10:44 बजे अंतिम सांस ली. वो काफी समय से बीमार चल रहे थे, गेस्ट्रोलॉजी विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्होंने सुबह 10:44 बजे आखिरी सांस ली. सीएम योगी के पिता का शव दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुका है. शाम तक शव उनके गृह जनपद पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव पहुंच जाएगा. उनके निधन पर अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम योगी के पिता का अंतिम संस्कार मंगलवार को हरिद्वार में होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें गंभीर हालत में एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. शासन के उच्च अधिकारियों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर थी और वह एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. वह पिछले काफी दिनों से लीवर से सम्बंधित समस्या को लेकर एम्स में भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने ईटीवी भारत संवाददाता को देर रात फोन पर बताया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट इस समय दिल्ली एम्स में भर्ती हैं और वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं.