लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली के कारण गोरखपुर में हुई मृत्यु पर शोक जताया है. साथ ही उन्होंने बारिश और ओलावृष्टि के कारण हुई गोरखपुर, अंबेडकरनगर में जनहानि पर भी शोक जताया है.
सीएम योगी ने दिवंगतों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं. घायलों की समुचित चिकित्सा के प्रबंध सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि पीड़ितों को 24 घंटे के भीतर सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए और जिलाधिकारियों को फसल क्षति का तत्काल आकलन कर शासन को आख्या भेजने के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने गोरखपुर में बिजली गिरने से मृत्यु पर जताया शोक, चार लाख देने की घोषणा - gorakhpur today news
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली के कारण गोरखपुर में हुई मृत्यु पर शोक जताया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की टूटी कमर
कोरोना वायरस और लॉकडाउन से परेशान किसान अभी उबरने की कोशिश ही कर रहे थे, तब तक अचानक रविवार दोपहर मौसम ने अपना रुख बदल दिया. तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी. किसान काफी मायूस हैं और अपनी गिरी हुए फसलों को सहारने में लगे हैं.