उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसों पर CM योगी ने जताया दुख, पीड़ितों को आर्थिक मदद की घोषणा - cm yogi expresses condolences over muzaffarnagar accident

मुजफ्फनगर सड़क हादसे पर सीएम योगी ने शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके साथ ही सीएम योगी ने मृतकों के शव को बिहार भेजने के भी निर्देश दिए हैं.

cm yogi expresses condolences over muzaffarnagar accident announces compensation for victims
मुजफ्फनगर सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया शोक.

By

Published : May 14, 2020, 12:28 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में पंजाब से बिहार जा रहे प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने सभी घायलों का समुचित उपचार कराने और मृतकों के पार्थिव शरीर बिहार भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के मंडलायुक्त को दुर्घटना के कारणों की जांच करने के निर्देश दिए हैं. दुर्घटना से संबंधित बस के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मुजफ्फरनगर: रोडवेज बस ने पैदल जा रहे मजदूरों को कुचला, 6 की मौत

वहीं मुख्यमंत्री योगी ने गुना मध्य प्रदेश में एक सड़क हादसे में प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मध्य प्रदेश सरकार से समन्वय कर सभी घायलों का समुचित उपचार कराने और मृतकों के पार्थिव शरीर उनके परिजनों तक पहुंचाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details