लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्म गुरु मौलाना कल्बे सादिक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. एक विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ने कल्बे सादिक के निधन पर जताया शोक
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना डॉ. कल्बे सादिक का मंगलवार को इंतकाल हो गया. वरिष्ठ शिया धर्मगुरु व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना डॉ. कल्बे सादिक की हालत काफी लंबे समय से खराब थी. उनेक निधन पर मुख्यमंत्री सहित बड़े नेताओं दुख जताते हुए आत्मा की शांति के लिए कामना की.
वहीं समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट कर मौलान कल्बे सादिक की आत्म की शांति की कामना की है. ट्वीट में समाजवादी पार्टी ने लिखा कि, 'शिया धर्मगुरु और इस्लामिक स्कॉलर मौलाना डॉ. कल्बे सादिक साहब का लखनऊ में इंतकाल अत्यंत दुखद! शोकाकुल परिवार एवं उनके सभी चाहने वालों के प्रति गहन संवेदना! भावभीनी श्रद्धांजलि!.
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कल्बे सादिक के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि 'ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के उपाध्यक्ष, शिया धर्मगुरु व इस्लामिक स्कॉलर मौलाना डॉ. कल्बे सादिक साहब के आकस्मिक निधन से व्यथित हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवार व समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि!.