लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशांबी और सीतापुर में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने इस आपदा में दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशांबी और सीतापुर के जिलाधिकारी को आकाशीय बिजली से मारे गये लोगों के परिजनों को राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही आकाशीय बिजली से घायल व्यक्तियों के समुचित चिकित्सा प्रबंध किए जाने के भी निर्देश सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं.