उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति सर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर व्यक्त किया शोक - लखनऊ ताजा खबर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति सर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से उनका गहरा जुड़ाव था.

सीएम योगी ने मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति सर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर व्यक्त किया शोक
सीएम योगी ने मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति सर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर व्यक्त किया शोक

By

Published : Jun 5, 2021, 5:36 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति सर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. शनिवार को जारी एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सर अनिरुद्ध जगन्नाथ ने भारत तथा मॉरिशस के मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उत्तर प्रदेश से उनका गहरा जुड़ाव था.

पूर्व राष्ट्रपति 2018 में आए थे लखनऊ
सीएम योगी नवम्बर 2017 में मॉरिशस के 183 वें अप्रवासी दिवस के अवसर पर अपनी यात्रा का स्मरण करते हुए कहा था कि मॉरिशस प्रवास के दौरान उन्होंने सर जगन्नाथ से भेंट की थी. सर अनिरुद्ध जगन्नाथ फरवरी, 2018 में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में सम्मिलित होने के लिए लखनऊ आए थे. उक्त अवसर पर भी उनके साथ विचार विमर्श किया था. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

इसे भी पढ़ें-डॉक्टरों को प्रशासनिक कार्यों से मुक्त किया जाए: सीएम योगी

पूर्वांचल से था खास लगाव
आपको बता दें अनिरुद्ध जगन्नाथ के पूर्वज पूर्वांचल के ही रहने वाले थे. वह उत्तर प्रदेश दौरे पर आया करते थे. भोजपुरी समाज से उनका खास लगाव रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details