उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ की कुकरैल नाइट सफारी को सैद्धान्तिक सहमति, सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेंट्रल जू अथाॅरिटी की टेक्निकल कमेटी द्वारा लखनऊ की कुकरैल नाइट सफारी एवं प्राणि उद्यान परियोजना को सैद्धांतिक सहमति दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 21, 2023, 8:10 AM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेंट्रल जू अथॉरिटी की टेक्निकल कमेटी द्वारा लखनऊ की कुकरैल नाइट सफारी एवं प्राणि उद्यान परियोजना को सैद्धान्तिक सहमति दिए जाने पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है. इस निर्णय के लिए केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री को हृदय से धन्यवाद दिया है. इस निर्णय से कुकरैल में नाइट सफारी एवं प्राणि उद्यान परियोजना की स्थापना का रास्ता साफ हुआ.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेंट्रल जू अथॉरिटी की टेक्निकल कमेटी द्वारा लखनऊ की कुकरैल नाइट सफारी एवं प्राणि उद्यान परियोजना को सैद्धान्तिक सहमति दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने इस निर्णय के लिए केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव को हृदय से धन्यवाद दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि 'इस निर्णय से कुकरैल में नाइट सफारी एवं प्राणि उद्यान परियोजना की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है. राज्य सरकार प्रदेश में वन्य जीव संरक्षण तथा ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है. इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं. इसी क्रम में जनपद लखनऊ के कुकरैल वन क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा नाइट सफारी तथा प्राणि उद्यान की स्थापना कराए जाने का निर्णय लिया गया है.'


यह होगा प्रोजेक्ट :लखनऊ में देश का पहला नाइट सफारी कुकरैल जंगल में विकसित होने जा रहा है. कुकरैल वन क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 2027.46 हेक्टेयर है, इसमें से लगभग 500 एकड़ क्षेत्र में बिना वन क्षेत्र को प्रभावित किए चिड़ियाघर एवं नाइट सफारी विकसित करने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही कुकरैल नाइट सफारी पर्यटकों को विश्व स्तरीय ईको-पर्यटन सुविधाएं प्रदान करेगी. कुकरैल नाइट सफारी के लिए यहां रात्रिचर जानवरों को लाया जाएगा. नाइट सफारी को गोमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर नवीनतम तकनीक से विकसित किया जाएगा. नाइट सफारी के लिए बेहतर कनेक्टिविटी के लिए फोर लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. नाइट सफारी को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए कुकरैल नदी को चैनलाइज कर रिवर फ्रंट की तर्ज़ पर विकसित किया जाएगा. आपको बता दें कि वर्तमान में कुकरैल वन क्षेत्र में एक घड़ियाल प्रजनन केन्द्र, चिल्ड्रेन पार्क और एक वन विश्राम गृह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details