उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इन 3 युवा चेहरों पर सीएम योगी ने जताया भरोसा, बनाया मंत्री - अलीगढ़ की अतरौली सीट

योगी आदित्यनाथ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इकाना स्टेडियम में यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर दोबारा शपथ ग्रहण की है. वहीं, सीएम योगी के साथ ही 18 कैबिनेट, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व 20 राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली तो केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री बनाया गया. योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल में युवाओं की ऊर्जा को ध्यान में रखते हुए उन्हें भी जगह दी गई है.

Lucknow latest news  etv bharat up news  सीएम योगी ने जताया भरोसा  इन 3 युवा चेहरों पर सीएम का भरोसा  CM Yogi expressed confidence  3 young faces  made minister  योगी आदित्यनाथ  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  केशव प्रसाद मौर्य  पूर्व सीएम कल्याण सिंह  मंत्री संदीप सिंह  अलीगढ़ की अतरौली सीट  दानिश आजाद अंसारी
Lucknow latest news etv bharat up news सीएम योगी ने जताया भरोसा इन 3 युवा चेहरों पर सीएम का भरोसा CM Yogi expressed confidence 3 young faces made minister योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केशव प्रसाद मौर्य पूर्व सीएम कल्याण सिंह मंत्री संदीप सिंह अलीगढ़ की अतरौली सीट दानिश आजाद अंसारी

By

Published : Mar 25, 2022, 6:47 PM IST

लखनऊ:योगी आदित्यनाथ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इकाना स्टेडियम में यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर दोबारा शपथ ग्रहण की है. वहीं, सीएम योगी के साथ ही 18 कैबिनेट, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व 20 राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली तो केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री बनाया गया. योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल में युवाओं की ऊर्जा को ध्यान में रखते हुए उन्हें भी जगह दी गई है. आइए जानते हैं कि कौन है योगी कैबिनेट के 3 सबसे युवा मंत्री...

संदीप सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार): योगी मंत्रिमंडल में सबसे कम उम्र के मंत्री बने संदीप सिंह पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पोते हैं, जिन्हें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. संदीप ने अलीगढ़ की अतरौली विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. 31 साल की उम्र में दोबारा विधायक चुने गए युवा नेता संदीप सिंह को दूसरी बार मंत्री बनाया गया है. इससे पहले उन्होंने पहली बार साल 2017 में अलीगढ़ की अतरौली सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. जिसके बाद उन्हें योगी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया था.

मंत्री संदीप सिंह

इसे भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

कल्याण सिंह जिस अतरौली सीट से 10 बार विधायक रह चुके थे, उसी सीट से संदीप सिंह ने साल 2017 में सियासी पारी की शुरुआत की थी. संदीप ने लंदन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. सियासत उन्हें विरासत में मिली है. उनके दादा कल्याण सिंह यूपी के सीएम व राजस्थान के राज्यपाल रहे. पिता राजवीर सिंह एटा से सांसद व मां प्रेमलता वर्मा पूर्व विधायक हैं.

दानिश आजाद अंसारी, राज्यमंत्री: योगी सरकार 2.0 में मुस्लिम चेहरे के रूप में इस बार बलिया से आने वाले 32 साल के दानिश आजाद अंसारी को जगह दी गई है. उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है. दानिश ने साल 2006 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद यहीं से मास्टर ऑफ क्वालिटी मैनेजमेंट की और फिर मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की. जनवरी 2011 में दानिश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ गए.

मंत्री दानिश आजाद अंसारी

इसी दौरान दानिश ने छात्र राजनीति की शुरुआत की. साल 2017 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद दानिश को 2018 में फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के सदस्य बनाया गया व बाद में उर्दू भाषा समिति का सदस्य बना दिया गया. साल 2021 में दानिश को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बनाया गया था.

अनूप वाल्मीकि, राज्यमंत्री:अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने वाले 38 साल के अनूप वाल्मीकि को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. उन्हें योगी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है. अनूप पिछले 17 साल से राजनीति में सक्रिय हैं और लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. साल 2010 में जिले के धर्मपुर रकराना में ग्राम प्रधान चुने गए. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से खैर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे थे, मगर तीसरे स्थान पर रहे थे.

2012 में उन्हें भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. साल 2017 में पार्टी ने उन पर फिर एक बार भरोसा जताया और खैर से मैदान में उतारा. इस बार उन्होंने पार्टी का भरोसा कायम रखा और जीत हासिल की. 2017 में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रहे है. 38 वर्षीय अनूप प्रधान हाईस्कूल पास हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details