उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने आजमगढ़ में ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में कार्रवाई के दिए निर्देश - क्राइम समाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में ग्राम प्रधान की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Aug 15, 2020, 12:09 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में ग्राम प्रधान की हत्या की घटना का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधान की हत्या और एक बच्चे की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट के तहत दी जाने वाली सहायता राशि के अलावा मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच-पांच लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि पीड़ितों के परिजनों को दिए जाने की घोषणा की है. उन्होंने संबंधित थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के भी निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जायेगा 74वां स्वतंत्रता दिवस, सीएम योगी करेंगे झंडारोहण

मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त करते हुए एनएसए लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस तरह की घटना के लिए जिले के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details