उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने बांटी खेल सामग्री, जानें आदर्श समाज के लिए किनका किया आह्वान - आदर्श समाज के लिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवक एवं महिला मंगल दलों के रूप में युवाओं की असीम ऊर्जा, सामर्थ्य और रचनात्मकता समाज की उन्नति में बड़ी सहायक है. उन्होंने कहा कि खेल कार्यक्रमों के साथ-साथ जन-जागरूकता के लिए किए गए इन दलों के प्रयासों को अब और विस्तार देने की जरूरत है. उन्होंने यह बात युवक मंगल दल के सदस्यों से वर्चुअल संवाद करते हुए कही.

सीएम योगी ने बांटी खेल सामग्री.
सीएम योगी ने बांटी खेल सामग्री.

By

Published : Dec 30, 2020, 4:20 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवक और महिला मंगल दलों को अपने-अपने क्षेत्रों में साक्षरता, स्वच्छता और नशा मुक्ति के लिए अलख जगाने के लिए कहा है. कोविड काल में युवक और महिला मंगल दलों की भूमिका की मुख्यमंत्री ने सराहना की.

मंगल दलों के प्रयासों को विस्तार देने की जरूरत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवक एवं महिला मंगल दलों के रूप में युवाओं की असीम ऊर्जा, सामर्थ्य और रचनात्मकता समाज की उन्नति में बड़ी सहायक है. कहा कि खेल कार्यक्रमों के साथ-साथ जन-जागरूकता के लिए किए गए इन दलों के के प्रयासों को अब और विस्तार देने की जरूरत है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में 67 हजार से अधिक युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री का वितरण किया. सीएम ने 11 दलों के सदस्यों को अपने हाथों से खेल सामग्री प्रदान की. अन्य को जिलों में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ये सामग्री वितरित की.

यहां के मंगल दलों के किया संवाद
गोरखपुर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, बांदा और गोंडा के अलग-अलग गांवों में गठित युवक मंगल दल के सदस्यों से संवाद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ऊर्जा सभी के पास है, महत्वपूर्ण दृष्टिकोण है। यदि हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक है तो हम अपने घर, शहर, प्रदेश और देश के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे. यदि हमारी भावना नकारात्मक है तो हम खुद के लिए ही बोझ बन जाएंगे।

युवा राष्ट्र शक्ति का प्रतीक
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा शक्ति, राष्ट्र शक्ति का प्रतीक है। वह कल का नहीं आज का नागरिक है। अपने सकारात्मक और सार्थक दृष्टिकोण का इस्तेमाल उसे देश और समाज के हित में करना चाहिए। इसी में सबकी उन्नति है।

सभी गांवों में गठित हों युवक मंगल दल
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दो लाख से अधिक राजस्व ग्राम हैं. युवा कल्याण विभाग सभी गांवों में युवक एवं महिला मंगल दलों का गठन करे. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गठित 67 हजार से अधिक युवक एवं महिला मंगल दलों से वर्चुअली मुखातिब सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2025 तक भारत को ट्यूबरक्लोसिस के दंश से मुक्त करने का संकल्प लिया है. ये दल इस संकल्पपूर्ति में सहायक बनें.

कुछ को युवा कहलाना पसंद, पर युवाओं के हित की चिंता नहीं
सीएम योगी ने बिना किसी का नाम लिए अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो खुद को युवा कहलाना पसंद करते हैं, लेकिन युवाओं के हित की उन्हें कोई चिंता नहीं है. यह युवक मंगल दल दशकों तक उपेक्षित रहे, लेकिन आज की सरकार ने इस महत्वपूर्ण संगठन को पुनः सक्रिय किया है.

सरकार कर रही पहल
गांवों में ओपन जिम बनवा रही है, खेल के मैदानों का विकास कर रही है. आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध करवा रही है. खेल के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'खेलो इंडिया' मुहिम शुरू की है. इसके शानदार नतीजे मिल रहे हैं. सीएम ने कहा कि खेलों से हमारे भीतर टीम भावना का विकास होता है. यह टीम भावना घर से लेकर नौकरी तक जीवन के हर क्षेत्र में काम आती है. मुख्यमंत्री योगी ने सभी युवक एवं मंगल दलों को आश्वस्त किया कि उन्हें विकास के लिए हर जरूरी माहौल उपलब्ध कराया जाएगा. बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

युवाओं के कल्याण के लिए संकल्पित है सरकार: उपेंद्र
इससे पहले प्रदेश के युवा कल्याण, खेल और पंचायती राज विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं के बहुमुखी विकास के लिए नियोजित प्रयास कर रही है. युवक एवं महिला मंगल दल के रूप में युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने की कोशिश सफल हो रही है. राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. विभ्राट चंद्र कौशिक ने सीएम योगी द्वारा युवाओं के हित में किए जा रहे कार्यों को ऐतिहासिक बताया. कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव, युवा कल्याण, डिम्पल वर्मा ने विभागीय गतिविधियों का एक संक्षिप्त परिचय भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details