उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वितरित किये गैस सिलेंडर, होली त्योहार को लेकर किया यह वादा - निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर

राजधानी लखनऊ में लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर (PM Ujjwala scheme) वितरण अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने पात्र परिवारों को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 4:01 PM IST

सीएम योगी ने पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वितरित किये गैस सिलेंडर

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ₹2,312 करोड़ के व्ययभार से प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरण अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर सीएम ने पात्र परिवारों को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया.

सीएम योगी ने पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वितरित किये गैस सिलेंडर

एक करोड़ 75 लाख परिवार को मिलेगा फायदा : इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'आज प्रदेश सरकार के द्वारा दो निशुल्क सिलेंडर देने का शुभारंभ किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज धनतेरस का पर्व है, सबको बधाई शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि एक रसोई गैस का फ्री सिलेंडर शुरू किया जा रहा है. एक करोड़ 75 लाख परिवार को इसका फायदा मिलेगा. उज्जवला योजना की शुरुआत एक सार्थक पहल थी और पीएम द्वारा एक गंभीर बीमारी से बचाने का भी प्रयास था. धुएं से कई लोगों की मौत हो जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. कहा कि उज्ज्वला योजना ने बहुत लोगों का जीवन बचाया है. एक करोड़ साठ लाख लोगों को जीने की राह दिखाई गई है. 2014 के पहले बहुत खराब हालत थी और तीस हजार में भी कनेक्शन नहीं मिलता था, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से बदल गई है. निशुल्क गैस दी जा रही है.'

लाभार्थियों को वितरित किये गैस सिलेंडर
सीएम योगी ने पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वितरित किये गैस सिलेंडर


बैंक अकाउंट को आधार से करवाना होगा लिंक : सीएम योगी ने कहा कि 'होली के अवसर पर मार्च में हमारी सरकार एक बार फिर फ्री में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी. इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाना होगा. सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में की गई एक और घोषणा को हमारी सरकार पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले लोगों को गैस का कनेक्शन नहीं मिल पाता था. कनेक्शन मिल जाए तो सिलेंडर के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी. कई बार स्थितियां ऐसी हो जाती थीं की पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ जाता था. गरीब और वंचित व्यक्ति गैस कनेक्शन के बारे में सोच भी नहीं पाता था, वहीं महिलाओं को धुंए की वजह से कई बीमारियों का सामना करना पड़ता था.'

यह भी पढ़ें : त्योहार से पहले लगा जोर का झटका, LPG सिलेंडर के दाम बढ़ें, जानें आपके शहर में कितने की हुई वृद्धि

यह भी पढ़ें : यूपी कैबिनेट से दीपावली का तोहफा, उज्ज्वला का सिलेंडर फ्री मिलेगा, 19 और प्रस्ताव पास

ABOUT THE AUTHOR

...view details