लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से नलकूप ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस दौरान सीएम योगी ने गोरखपुर के एक अभ्यर्थी से बात करते हुए पूछा कि उसे वहां बैठे सांसद रवि किशन से सिफारिश तो नहीं करानी पड़ी. कहीं ऐसा तो नहीं कि उन्होंने मुंबई से फोन किया हो. अभ्यर्थी ने कहा कि नहीं किसी फोन की जरूरत हमें नहीं पड़ी. वहीं सांसद रवि किशन ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि 'महाराज जी हरहर महादेव... महाराज जी, आपका खौफ इतना है कि पहले तो कोई फोन करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता. दूसरी बात, फोन लगाएंगे भी तो फोन अपने आप से कट जाएगा'. सांसद रवि किशन ने कहा कि पूरे देश के मुख्यमंत्री आपको फॉलो कर रहे हैं. आप जिस प्रकार से काम करते हैं, वह बहुत ही अद्भुत है.
सीएम योगी ने 3209 नलकूप ऑपरेटरों को दिया नियुक्ति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 3209 नलकूप ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस अवसर पर नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संवाद किया. उन्होंने अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं. उनसे पूछा कि कहीं घूस देने या सिफारिश कराने की जरूरत तो नहीं पड़ी. मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त नलकूप ऑपरेटरों से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने के लिए कहा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वह प्रदेश के अंदर किसानों की आमदनी को बढ़ाने में अपने योगदान देंगे. नलकूप चालकों का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से किया गया है.