लखनऊ:बागपत में जहरीली शराब पीने से हुई छह लोगों की मौत का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने इस शराब कांड का संज्ञान लेते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने जहरीली शराब बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाने के भी निर्देश दिए हैं.
चांदीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चमरावल गांव में अवैध शराब पीने से यह बड़ी घटना हुई थी. यहां पिछले दो दिनों में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे. इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए कड़ी और कठोर कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
बागपत जहरीली शराब मामले का सीएम ने लिया संज्ञान, दोषियों पर कार्रवाई के आदेश
यूपी के बागपत में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और जरूरत पड़ने पर दोषियों पर रासुका लगाने के भी निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जानी बहुत आवश्यक है. ऐसी स्थिति में बागपत में हुई इस घटना में जिम्मेदार आबकारी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस विभाग के जो भी संबंधित कर्मचारी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाए.
उत्तर प्रदेश का आबकारी विभाग लगातार यह दावा करता है कि अवैध और जहरीली शराब के कारोबार पर पूरी तरह शिकंजा कसा जा रहा है, लेकिन इस प्रकार की घटना जब होती हैं तो विभाग के कामकाज की पोल खुल जाती है.