उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी का निर्देश, इन 4 जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं करें बेहतर - cm yogi directed to improve health services

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और मेरठ की विशेष निगरानी करते हुए इन जिलों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एम्बुलेंस सेवा पूरी सक्रियता से संचालित हो.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Oct 3, 2020, 5:05 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और मेरठ की विशेष निगरानी करते हुए इन जिलों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा कम रिकवरी दर वाले जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला चिकित्सालय/मेडिकल काॅलेज के प्रमुख से नियमित संवाद बनाकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं.

कोविड-19 की टेस्टिंग में वृद्धि करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जांच की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग में भी वृद्धि की जाए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत पैरामेडिक्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम सतत रूप से संचालित किया जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में दवाई व आक्सीजन की बैकअप सहित पर्याप्त व्यवस्था हो. चिकित्सालयों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण मानकों के अनुरूप किया जाए. चिकित्सकों द्वारा कोविड अस्पतालों में थोड़े समय के अंतराल पर राउण्ड लिया जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एम्बुलेंस सेवा पूरी सक्रियता से संचालित हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details