लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नए और पुराने सदस्यों के साथ मिलकर बैठक की. उन्होंने सभी नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई देने के साथ ही नसीहत भी दी. बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए सीएम योगी ने कहा कि अवसरों का लाभ उठाना ही उन्नति है, अवसरों को खो देना अवनति है.
सीएम ने कहा कि दो वर्ष पांच माह के बाद पुनर्गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ी है. इस दौरान प्रदेश के अंदर व्यापक परिवर्तन लाए गए. प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप शासन के निर्णयों को, योजनाओं को जमीनी स्तर तक ले जाने में हमारी सरकार ने जो प्रयास प्रारंभ किया, उसे मूर्त रूप देने में सभी की सकारात्मक भूमिका रही.
पढ़ें- कैबिनेट मंत्री बनने पर बोलीं कमल रानी- महिलाओं के लिए काम करना पहली प्राथमिकता
सीएम योगी ने कहा कि इस दौरान बहुत सारी योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया. कुम्भ का आयोजन हुआ. एक लाख 63 हजार बूथों पर चुनाव सम्पन्न कराने में सफल रहे. लोक कल्याणकारी योजनाओं को जमीन तक ले जाने में हम सफल रहे.