लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार के लिए डेरा डालेंगे. ये बात दीगर है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पश्चिम के अलग-अलग जिलों में प्रचार के लिए मौजूद होंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी से भारतीय जनता पार्टी के प्रचार का दायरा और भी बढ़ जाएगा.
गौरतलब है कि पहले और दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान तेजी से चल रहा है. जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अलग-अलग जिलों में जाकर प्रचार करेंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मोर्चा संभालेंगे.