उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमारी सोच विराट न होती तो बजट सिर्फ जाति-मजहब तक सीमित होता, विधान परिषद में बोले सीएम - लखनऊ विधान परिषद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में करीब दो घंटे का बजट भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि प्रदेश को हमने एक लाख सैंतीस हजार पुलिस बल दिया. वहीं प्रदेश को 41 हजार शिक्षक भी हमने दिए.

etv bharat
सीएम योगी ने विधान परिषद में दिया भाषण.

By

Published : Feb 27, 2020, 7:44 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में करीब दो घंटे का बजट भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखे हमले किए और सरकार की उपलब्धियां गिनाई. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में एक लाख 58 हजार विद्यालयों का कायाकल्प किया है. वहीं उन्होंने सपा पर तंज सकते हुए कहा कि कैसे समाजवादी हैं आप, खुद प्राइमरी में पढ़े और अपने बच्चों को ऑस्ट्रेलिया में पढ़ा रहे हैं.

युवा महोत्सव का किया गया आयोजन
सीएम योगी ने कहा कि गांवों में खेल के मैदान की व्यवस्था की जा रही है. राष्ट्रीय युवा महोत्व का आयोजन इस बार यूपी में हुआ और सात हजार से अधिक युवा इस महोत्सव में आए. साथ ही कहा कि पहले जहां पर शाम होते ही अंधेरा हो जाये वह यूपी था, लेकिन अब जहां पर चमचमाती सड़क उजाला और अपराध मुक्त दिखे वह यूपी है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में गढ्ढा मुक्त सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. हम पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे बनाने जा रहे हैं. आद्यैगिक गलियारे हम बना रहे हैं.

जेवर में बन रहा एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: CM योगी
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक मुख्य एक्सप्रेस वे हम जनता को समर्पित कर देंगे. वहीं इसी वर्ष डिफेंस कॉरिडोर विकसित कर रहे है. गंगा एक्सप्रेस-वे भी हम बनाने जा रहे है. वहीं उन्होंने कहा कि सपना सबको आता है लेकिन हम साकर कर रहे हैं. आज सात एअरपोर्ट कार्यरत हैं और 11 पर काम चल रहा है, एशिया का सबसे बड़ा एअरपोर्ट जेवर को हम बना रहे हैं। अयोध्या में भी हम एयरपोर्ट हम बना रहे है.

पब्लिक पॉपर्टी जो जलाएगा उसी से होगी वसूली: CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि विकास के समाजवादी पार्टी को कोई लेना देना नहीं था. डिफेंस एक्सपो में 50 हजार करोड़ का निवेश हमारे पास आया है. साथ ही पहली बार एचएएल का विमान पूरे प्रदेश में उड़ेगा. सरकार ने पुलिस आधुनिकीकरण के लिये बजट की व्यवस्था की है. साथ ही कहा कि पब्लिक प्रॉपर्टी को जो जलाएगा, वह ही उसे भरेगा. उन्होंने कहा कि अपराध बढ़े हैं और अपराधों की प्रकृति बढ़ी है, उसके अनुसार सुविधा बढ़नी चाहिए. साइबर क्राइम को लेकर फोरेंसिक लैब की स्थापना की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: जलती हुई दिल्ली पर प्रधानमंत्री की खामोशी चिंताजनक: लल्लू

युवाओं को केंद्रित कर बजट किया पेश: CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि अगर हमारी सोच विराट नहीं होती तो विकास का संतुलित एजेंडा नहीं होता और बजट सिर्फ जाति और मजहब तक सीमित होता है. उन्होंने कहा कि इन चार वर्षों में बजट का दायरा बढ़ा है, तो प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है. साथ ही कहा कि बजट का आय बढ़ा, लेकिन कोई टैक्स नहीं बढ़ाया गया. उन्होंने कहा हमने रिजर्व बैंक की गाइड लाइन का पालन किया गया. प्रदेश के अंदर शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ सुरक्षा का वातावरण बढ़ा, महिला सशक्तिकरण, युवा ऊर्जा का ध्यान रखा गया. यह बात हमने चारों बार ध्यान रखकर हमने बजट प्रस्तुत किया. जिसके कारण परिणाम अच्छे आए, इस बार हमने बजट हमने अपने युवाओ को केंद्रित करके रखा है.

शिक्षकों और पुलिस विभाग में की गई बड़ी भर्तियां: CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश को हमने एक लाख सैंतीस हजार पुलिस बल दिया. वहीं प्रदेश को 41 हजार शिक्षक हमने दिए. साथ ही हमने विभिन्न विभागों में भर्ती की है. साथ ही हम 54 पीएसी की कम्पनी को बहाल करने का कार्य किया है. इसके साथ ही तीन महिला कंपनी को प्रदेश में शुरू किया. उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में व्यापक पैमाने पर रोजगार को सृजित किया है. हमारे पास काफी संख्या में टेक्निकल कॉलेज हैं. साथ ही नौजवानों के लिए प्लेसमेंट की सुविधा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ देश में नहीं विदेशों में भी हम रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं.

महिला सशक्तिकरण के लिए हमने इस बजट में व्यवस्था की है, जिसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को रखा गया है. साथ ही बालिका को सभी प्रकार के टीकाकरण के साथ ही एक निश्चित राशि भी दी जा रही है. साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक योजना में एक लाख से अधिक बालिकाओं का विवाह कराया गया, जिसमें 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details