उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुलवामा आतंकी हमले के सवाल पर रो पडे़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - cm yogi crying

राजधानी लखनऊ में आयोजित 'युवाओं के मन की बात' कार्यक्रम के दौरान जब युवाओं ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सवाल पूछा तो जवाब देते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रो पड़े. सीएम योगी ने कहा कि जिस प्रकार बुझने से पहले दीपक तेजी से जलता है, कुछ ऐसा ही हाल इस समय आतंकवादियों का भी है.

युवाओं के मन की बात में आंसू पोछते सीएम योगी.

By

Published : Feb 22, 2019, 10:32 PM IST

लखनऊ: 'युवाओं के मन की बात' कार्यक्रम के दौरान जब युवाओं ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सवाल पूछा तो जवाब देते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रो पड़े. कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने पूछा कि पुलवामा जैसी आतंकी घटनाओं को हमेशा के लिए रोकने के लिए सरकार की क्या रणनीति है? इस पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिस प्रकार बुझने से पहले दीपक तेजी से जलता है, कुछ ऐसा ही हाल इस समयआतंकवादियों का भी है.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की तर्ज पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 'युवाओं के मन की बात' कार्यक्रम की शुरूआत की. युवाओं के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के एक कॉलेज परिसर के राम प्रसाद बिस्मिल सभागार में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम योगी ने सभागार में उपस्थित छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने छात्रों से अपील की कि अगर देश को आगे ले जाना है तो एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार आवश्यक है. इसलिए सभी युवा इस बार प्रधानमंत्री मोदी को वोट देकर जिताएं और उन्हें पुनः प्रधानमंत्री बनाएं.

छात्र के सवाल पर भावुक हुए सीएम योगी
इसके बाद युवाओं के मन की बात कार्यक्रम के तहत एक युवक ने सीएम योगी से पुलवामा की घटना पर सवाल किया, जिस पर वह काफी भावुक हो गए. युवक ने सीएम योगी से सवाल पूछा कि पुलवामा घटना पर हमारी सरकार ने काफी अच्छे तरीके से जवाब दिया है, लेकिन हमला होता है तो कार्रवाई होती है फिर कुछ दिन बाद सब कुछ शांत हो जाता है. उसके बाद फिर उसी प्रकार से पाकिस्तान की हरकत शुरु हो जाती है. युवक ने सवाल किया कि सरकार की ऐसी क्या रणनीति है? जिससे आतंकवाद और आतंकवादी घटनाओं का समूल नाश किया जा सके. इस समस्या को समूल रूप से कैसे खत्म किया जाएगा?

युवाओं के मन की बात में आंसू पोछते सीएम योगी.

अपने समापन की ओर है आतंकवाद
युवक के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान आपने एक ऐसा सवाल किया है जो देश के प्रत्येक नागरिक के मन में है. सीएम योगी ने कहा कि एक बात तो आप लोग मानकर चलें कि कश्मीर में जो कुछ भी हुआ है, वह जब दीपक बुझने वाला होता है तो तेजी से जलता है. उसी प्रकार इस समय आतंकवाद अपने समापन की ओर है. इसको समाप्त करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ व्यापक मुहिम छेड़ी है. इसमें उन लोगों के मन में जो द्वेष है उस भावना के साथ उन्होंने हमला किया है, लेकिन हम सब लोगों को यह समझना चाहिए कि हमारे जवानों ने 48 घंटे के अंदर ही पुलवामा घटना के मास्टरमाइंड समेत आतंकियों को मार गिराया.

यूपीमें पुलवामा की घटना को लेकर किया गया ऑपरेशन

सीएम योगी ने कहा कि इसके अलावा मैं बहुत सारी चीजें आपको बता नहीं सकता हूं, लेकिन गुरुवार रात्रि में उत्तर प्रदेश में पुलवामा की घटना को लेकर एक ऑपरेशन किया गया. सीएम योगी ने कहा कि पुलवामा से जुड़े कुछ ऐसे लिंक मिले थे, जिसे लेकर यूपी में ऑपरेशन चलाया गया. उन्होंने कहा कि बहुत सारी चीजें मैं बताना नहीं चाहता हूं, लेकिन आप लोग यह मान कर चलिए कि आतंकवाद का यह अंतिम समय चल रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में आतंकवाद को पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा. इसी सवाल का जवाब देते समय सीएम योगी की आंखों से आंसू गिरने लगे. जवाब समाप्त करने के बाद सीएम योगी ने अपने आंसू पोछे फिर खुद को संभालते हुए आगे के सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details