लखनऊ:भारत के पहलवान रवि दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. उनकी इस जीत पर सीएम योगी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. बता दें कि कुश्ती में 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में रवि दहिया का रूसी पहलवान जवुर यूगेव से मुकाबला था. जिसमें उन्होंने रजत पदक प्राप्त किया.
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, '05 अगस्त की तिथि को एक और इतिहास रचते हुए आज रवि कुमार दहिया जी ने टोक्यो ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक अर्जित किया है. सम्पूर्ण भारत को आप पर गर्व है. पूरी प्रतियोगिता में आपने जिस जुझारूपन का परिचय दिया, वह अनुकरणीय है. स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं। जय हिंद!'
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर रवि दहिया को शुभकामनाएं दीं. रवि दहिया की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'रवि कुमार दहिया अद्भुत पहलवान हैं. उनकी कुश्ती की भावना और तप उत्कृष्ट है. टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. भारत को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है.'
वहीं रवि दहिया की उपलब्धि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'Tokyo2020 में कुश्ती में रजत पदक जीतने पर भारत को रवि दहिया पर गर्व है. आप बहुत कठिन परिस्थितियों से मुकाबलों में वापस आए और उन्हें जीता. एक सच्चे चैंपियन की तरह आपने भी अपनी आंतरिक शक्ति का प्रदर्शन किया.अनुकरणीय जीत और भारत को गौरव दिलाने के लिए बधाई.'