उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Tokyo Olympics: रजत पदक जीतने पर रवि दहिया को CM योगी ने दी शुभकामनाएं, कहा- सम्पूर्ण भारत को आप पर गर्व - रवि दहिया

भारतीय पहलवान रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में रजत पदक अपने नाम कर लिया है. सीएम योगी ने इसे लेकर भारतीय पहलवान को बधाई दी है.बता दें कि रवि दहिया का फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन रूसी पहलवान युगुऐव से मुकाबला था.

रवि दहिया को CM योगी ने दी शुभकामनाएं
रवि दहिया को CM योगी ने दी शुभकामनाएं

By

Published : Aug 5, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 5:36 PM IST

लखनऊ:भारत के पहलवान रवि दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. उनकी इस जीत पर सीएम योगी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. बता दें कि कुश्ती में 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में रवि दहिया का रूसी पहलवान जवुर यूगेव से मुकाबला था. जिसमें उन्होंने रजत पदक प्राप्त किया.

सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, '05 अगस्त की तिथि को एक और इतिहास रचते हुए आज रवि कुमार दहिया जी ने टोक्यो ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक अर्जित किया है. सम्पूर्ण भारत को आप पर गर्व है. पूरी प्रतियोगिता में आपने जिस जुझारूपन का परिचय दिया, वह अनुकरणीय है. स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं। जय हिंद!'

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर रवि दहिया को शुभकामनाएं दीं. रवि दहिया की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'रवि कुमार दहिया अद्भुत पहलवान हैं. उनकी कुश्ती की भावना और तप उत्कृष्ट है. टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. भारत को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है.'

वहीं रवि दहिया की उपलब्धि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'Tokyo2020 में कुश्ती में रजत पदक जीतने पर भारत को रवि दहिया पर गर्व है. आप बहुत कठिन परिस्थितियों से मुकाबलों में वापस आए और उन्हें जीता. एक सच्चे चैंपियन की तरह आपने भी अपनी आंतरिक शक्ति का प्रदर्शन किया.अनुकरणीय जीत और भारत को गौरव दिलाने के लिए बधाई.'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी उन्हें बधाई दी है. साथ ही हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी उन्हें बधाई दी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रवि की जीत से खुश होकर बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रवि दहिया को चार करोड़ रुपये पुरस्कार के रूप में देने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें-Tokyo Olympics: भारतीय पुरुष हॉकी टीम की शानदार जीत, सीएम योगी ने कहा- बधाई टीम इंडिया

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा. भारतीय हॉकी टीम ने आज जहां इतिहास रचा. वहीं रेसलर रवि दहिया ने 57 किलोग्राम वर्ग में भारत को इस ओलंपिक का दूसरा सिल्वर मेडल दिलाया. हालांकि, वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए और इतिहास रचने से चूक गए.

इसे भी पढ़ें-बड़ा ऐलान : हॉकी टीम के खिलाड़ियों को मिलेगा एक-एक करोड़ नकद पुरस्कार

Last Updated : Aug 5, 2021, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details