उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री को सर्वोच्च स्थान मिलना देश के लिए गौरवः सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अप्रूवल रेटिंग में सर्वोच्च स्थान मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता दुनिया में एक बार फिर सामने उभरकर आई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Jan 2, 2021, 3:58 PM IST

लखनऊःसीएम योगी आदित्यनाथ ने अप्रूवल रेटिंग में सर्वोच्च स्थान मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की दुनिया के अंदर लोकप्रियता एक बार फिर से सामने आई है. अप्रूवल रेटिंग में दुनिया के अन्य राष्ट्राध्यक्ष की तुलना में प्रधानमंत्री मोदी को अधिक समर्थन मिला है. पीएम मोदी को 74, अमेरिका के राष्ट्रपति को 41 और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को 39 प्रतिशत समर्थन मिला है. यह देश के लिए गौरव की बात है.

सीएम ने कहा कि वैश्विक स्तर पर नेताओं के कार्यकाल के दौरान जनता में उनकी छवि और रिसर्च करने वाली मॉर्निंग कंसल्ट फर्म ने अपने नवीनतम सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च स्थान दिया है. इस सर्वे में यह बात स्पष्ट हुई है कि वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी सबसे लोकप्रिय राजनेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं. नेट अप्रूवल की जो स्थिति है, वह प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में सर्वाधिक है.

बिना भेदभाव के मोदी ने किया काम
सीएम ने कहा कि शासन की योजनाओं के साथ जोड़ने और बिना भेदभाव के देश के अंदर हर एक नागरिक के प्रति भावनात्मक लगाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले छह वर्षों में देखने को मिला है. स्वाभाविक रूप से वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता इसका प्रमुख कारण है. कोविड-19 में जिस कार्यकुशलता का और विजनरी लीडरशिप का परिचय प्रधानमंत्री मोदी ने दिया, वह अभूतपूर्व है. विश्व स्वास्थ्य संगठन को प्रधानमंत्री मोदी के इस विजनरी लीडरशिप की सराहना करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

अब भारत से हाथ मिलाना चाहते बड़े देश
पीएम के विजनरी लीडरशिप के कारण वैश्विक महामारी कोरोना के सफलतापूर्वक सामना करने में भारत सफल रहा. भारत की 135 करोड़ की आबादी पूरी तरह से सुरक्षित रही. यही कारण है कि दुनिया का हर बड़ा या विकसित देश आज भारत के साथ हाथ मिलाने के लिए कतार में दिखाई देता है. सीएम योगी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री मोदी का सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना देश के लिए गौरव की बात है.

पीएम मोदी को मिले कई सम्मान
सीएम ने कहा कि हाल ही में अमेरिका सर्वोच्च सम्मान लीजन ऑफ मेरिट अवार्ड प्रधानमंत्री मोदी को प्राप्त हुआ है. हम सब जानते हैं कि लीजन ऑफ मेरिट अवार्ड अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा ही इस अवार्ड को प्राप्त करने की पात्रता तय की जाती है. भारतीय राजदूत ने प्रधानमंत्री मोदी को मिले इस अवार्ड को अमेरिका में ग्रहण किया है. इससे पहले दुनिया के तमाम अन्य प्रतिष्ठित अवार्ड, चाहे वह यूएई का हो, रसिया का या साउथ कोरिया का, प्रधानमंत्री मोदी को अलग-अलग क्षेत्र में मिला है. इन सभी सम्मानों से भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details