उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की रोकथाम के लिए रामनवमी पर घर में ही करें धार्मिक अनुष्ठान- सीएम योगी - नवरात्रि 2021

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि और रामनवमी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. वर्तमान समय की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आमजन से अनुरोध किया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोग रामनवमी पर घर में ही रहकर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करें.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Apr 20, 2021, 4:32 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वासन्तिक नवरात्रि एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के पावन जन्मदिन रामनवमी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने सभी से घर पर रहकर ही अनुष्ठान करने की भी अपील की है.

राम के जीवन से मिलती है नई प्रेरणा
सीएम योगी ने कहा कि शक्ति की अधिष्ठात्री देवी के अनुष्ठान की नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मदिन सभी को एक नई प्रेरणा और प्रकाश प्रदान करता है. शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां भगवती इस चराचर जगत की आदि शक्ति हैं, तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का सम्पूर्णं जीवन हम सबको जीवन के उच्च आदर्शों और मर्यादाओं का पालन करने की एक नई प्रेरणा प्रदान करता है.

सीएम ने किया अनुरोध
सीएम योगी ने कहा कि राम नवमी के दिन नौ कन्याओं का पूजन मातृ शक्ति के प्रति भारत की सनातन आस्था और सम्मान के भाव को प्रदर्शित करता है. आदि शक्ति मां भगवती की शक्ति और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की मर्यादा हम सबको अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों से जोड़ने में एक नई शक्ति प्रदान करेगी. इस पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों के प्रति हमारी अनन्त शुभकामनाएं. वर्तमान समय की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आमजन से अनुरोध किया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोग राम नवमी पर घर में ही रहकर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details