लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है. उन्होंने इस फैसले को भारत का गौरव बढ़ाने वाला, मां भारती का मस्तक ऊंचा करने वाला करार दिया. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के संसद में आर्टिकल 370 को हटाने को लेकर दिए गए संबोधन को सुनें, गुनें और समझें. देशहित में उठाया गया यह कदम हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है.
सीएम योगी ने आर्टिकल 370 हटाये जाने पर मोदी-शाह और देशवासियों को दी बधाई - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर पीम मोदी, अमित शाह और देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखीं ये बातें-
- कश्मीर को भारतीयता के एक सूत्र में पिरो कर सात दशकों की मां भारती की आकांक्षा को पूरी करने के लिये पीएम मोदी और अमित शाह का अभिनंदन और देशवासियों को बधाई.
- भारत मां इस निर्णय से अभिभूत होंगी और आज उन्हें अपने सपूतों पर निश्चित ही गर्व महसूस हो रहा होगा.
- इस ऐतिहासिक और अत्यंत साहसिक निर्णय से एक ऐतिहासिक भूल सुधारी गई है.
- जम्मू-कश्मीर को दिया विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म हो गया और कश्मीर भी अन्य राज्यों की तरह ही भारत का अभिन्न अंग बन गया है.
- कश्मीर का भारत में एकीकरण पूर्ण हो गया है,भारत में कश्मीर के पूर्ण एकीकरण से आतंकवाद का खात्मा होगा.
-
कश्मीरियों को पूरे देश में शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे.
- भारत का हर नागरिक पर्यटन, व्यापार अथवा किसी हेतु भी कश्मीर में आ-जा सकेगा.
-
इस ऐतिहासिक निर्णय से अब कश्मीरी बेटियों, अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों को निश्चित रूप से उनका हर संवैधानिक अधिकार मिलेगा.
- कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग था, है और आने वाले भविष्य में सदा सर्वदा रहेगा.