उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई - महिला दिवस पर सीएम योगी ने दी बधाई

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर महिलाओं को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, देश और समाज की प्रगति के लिए महिलाओं की समान भागीदारी आवश्यक है.

etv bharat
सीएम योगी (फाइल फोटो).

By

Published : Mar 8, 2020, 11:04 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश विदेश की महिलाओं को हार्दिक बधाई दी है. सीएम योगी ने ट्विटर पर लिखा कि देश और समाज की प्रगति के लिए विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की समान भागीदारी आवश्यक है.

समाज को राह दिखा रही हैं बेटियां: सीएम योगी
सीएम योगी ने लिखा की हमारे इतिहास में अनेक महिलाओं के सन्दर्भ मिलते हैं, जिन्होंने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से उपलब्धियों के उच्चतम आयाम स्थापित किये. वर्तमान समय में भी महिलाएं अपने विशिष्ट कार्यों से समाज को राह दिखा रही हैं.

'अनेक योजनाएं संचालित कर रही है सरकार'
सीएम योगी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि, प्रदेश सरकार महिलाओं तथा बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन के प्रति कृतसंकल्प है. इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं.

सीएम योगी ने ट्विटर पर लिखा कि आज होने वाला आरोग्य मेला हमारी मातृशक्ति के सम्मान, अधिकार, समानता एवं सशक्तिकरण को समर्पित है. आपकी सरकार 8 मार्च को जन्म लेने वाली बालिकाओं को उपहार व मां को पोषण युक्त आहार भी उपलब्ध कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details