लखनऊ : योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार इस कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट विधानसभा में पेश किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फेंस कर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को बधाई दी. अंत्योदय’ की भावना से परिपूर्ण यह बजट ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना को आकार प्रदान करता है.
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बजट के हृदय में गांव, गरीब, किसान, महिलाएं और युवा हैं. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की उत्कृष्ट लोकतांत्रिक भावना से परिपूर्ण उत्तर प्रदेश का वर्तमान बजट प्रदेश के तीव्र, धारणीय एवं सर्वसमावेशी विकास के मार्ग में मील का पत्थर साबित होगा.
सीएम ने कहा कि यह बजट लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी है. इसके लिए मैं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना@SureshKKhannaजी को हार्दिक बधाई देता हूं. ‘अंत्योदय’ की भावना से परिपूर्ण यह बजट ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना को आकार प्रदान करता है.
'सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास वाला बजट'
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि यह बजट सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. कोरोना के मध्य यह बजट नई आशा एवं नई ऊर्जा और यूपी के उड़ान का नया माध्यम बनेगा. हर गांव को सड़क, हर घर को नल, बिजली, पानी और हर हाथ को रोजगार देने वाला बजट है. इस बजट में हर गांव डिजिटल, हर खेत को पानी, हर युवा को रोजगार, तथा हर जुल्मी को जेल का संकल्प छिपा है. रोजगार की व्यवस्था और यूपी के नवनिर्माण की योजना भी इस बजट में निहित है. इसके लिए वित्त मंत्री समेत पूरी टीम को बधाई.
बजट में सबके विकास की संकल्पना
सीएम योगी ने कहा कि यह बजट पिछले बजट से करीब 37 करोड़ अधिक है. इस बजट में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. कोविड के दौरान राजस्व प्राप्तियों में कठनाई हुई. बावजूद इसके बेहतर बजट लाया गया. 2017-18 में पेश बजट किसानों के लिए, दूसरा ओद्योगिक, मात्र शक्ति, युवाओं के रोजगार और स्वावलम्बन को केंद्र बनाकर प्रदेश के समग्र विकास की रूपरेखा तैयार की गयी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की दृष्टि से कई योजनाएं संचालित हैं. महिला सामर्थ्य योजना प्रारंभ की जा रही है. इसके लिए 200 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शुरू की गई है. सभी मंडल मुख्यालयों पर क्लास शुरू है. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुरू की गई इस योजना से करीब 10 लाख छात्र जुड़े हैं. इस योजना से जुड़ने वाले बच्चों को एक-एक टेबलेट दिए जाने की योजना इस बजट में शामिल की गई है.
'गुरुकुल शिक्षा पद्धति को बढ़ावा मिलेगा'
सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक मंडल में एक सैनिक स्कूल की व्यवस्था इस बजट के माध्यम से की गयी है. संस्कृत विद्यालयों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है. गुरुकुल पद्धति में रहने वाले बच्चों के लिए लॉजिंग और फूडिंग की व्यवस्था सरकार की तरफ से की जाएगी, इससे गुरुकुल शिक्षा पद्धति को बढ़ावा मिलेगा. प्रदेश के अंदर खेल कूद के प्रोत्साहन के लिए भी बजट की व्यवस्था की गई है. जिस मंडल पर राज्य विश्वविद्यालय नहीं है, वहां राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाएगा. हर पंचायत स्तर पर गो-आश्रय स्थल का निर्माण सरकार करेगी. इसका संचालन एनजीओ के माध्यम से किया जाएगा. प्रदेश के अंदर व्यापारियों के लिए व्यवस्था की गई. रिटर्न भरने की ट्रेनिंग और दुर्घटना में मृत्यु पर परिवार को 10 लाख रुपये की बीमा के तहत आर्थिक मदद का प्रावधान किया गया है. व्यपारी को पंजीकरण कराना होगा.
चहुमुखी विकास वाला बजट
प्रयागराज में विधि विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा कई अन्य कदम शिक्षा के क्षेत्र में उठाये गए. जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने की योजना है. इसके लिए 17 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसमें दूसरा भाग स्वच्छता का था, जिसके तहत शौचालय का निर्माण करवाया गया. 60 शहर अमृत योजना से आच्छादित है. प्रदेश के सभी 18 पुलिस रेंज में लैब स्थापित करने और साइबर थानों की स्थापना के लिए कदम उठाए गए हैं. कताई मिलों के लिए मिलों को बढ़ावा देने के लिए बजट का प्रावधन किया गया है.
इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट पर जोर
प्रदेश में कई एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है. अयोध्या, काशी और मथुरा समेत अन्यं महत्वपूर्ण नगरों का विकास किया जा रहा है. लखनऊ में जनजातीय समाज के लिए संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए भी इस बजट में प्रावधान किया गया है.