लखनऊ: रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करने निकले सीएम योगी - सीएम योगी ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री राजधानी लखनऊ में अस्थायी रूप से बनाए गए रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करने के लिए निकले. सीएम योगी के साथ आलाधिकारी भी मौजूद हैं.
लखनऊ: सीएम योगी केजीएमयू, लक्ष्मण मेला समेत पुराने लखनऊ के अन्य हिस्सों में अस्थायी रूप से बनाए गए रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करने के लिए निकले. मुख्यमंत्री रैन बसेरों की व्यवस्था जानने के लिए खुद निकले हैं. इस बाबत योगी ने रैन बसेरे में शरण ले रहे लोगों का हाल जाना और बेहतर सेवाएं देने के निर्देश दिए. सीएम योगी के साथ आलाधिकारी भी मौजूद हैं. सीएम योगी ने इससे पहले प्रदेश भर के जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि ठंड से किसी की जान नहीं जानी चाहिए. सीएम रैन बसेरों में पूरी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दे चुके हैं.