उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुणे में दीवार गिरने से 6 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक - महाराष्ट्र में बारिश का कहर

महाराष्ट्र में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. भारी बारिश की वहज से मुंबई और पुणे में दीवार गिरने से करीब 20 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. वहीं कई घायल भी बताए जा रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री.

By

Published : Jul 2, 2019, 10:31 AM IST

लखनऊ: सीएम योगी ने पुणे (महाराष्ट्र) में एक कॉलेज की दीवार गिरने से प्रदेश के छह लोगों की हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं.

दरअसल, महाराष्ट्र में मुंबई और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से जारी तेज बारिश से वहां भारी तबाही हुई है. मुंबई और पुणे में बीती रात दो अलग-अलग जगह बारिश की वजह से दीवार गिरने से अब तक कुल 20 लोगों की मौत की खबर है. इनमें से 14 लोगों की मुंबई और छह लोगों की मौत पुणे में हुई है.

वहीं पुणे में एक कॉलेज की दीवार गिरने से छह लोगों की मौत हुई है. ये सभी उत्तर प्रदेश के निवासी थे. सीएम योगी ने पुणे में हुए इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details