लखनऊ: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर तीखे हमले बोल रहे हैं. इसी क्रम में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के माध्यम से सपा-बसपा को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा को जिताने का मतलब अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जब अपने घर से बाहर निकलें, तो गांव के घरों की सच्चाई का पता चले. मैं सच्चाई बताऊंगा तो अखिलेश यादव मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे.
योगी ने अपने ट्विटर अकाउंट से विपक्षी दलों पर हमला ही नहीं बोला है बल्कि अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान इतने गन्ने मूल्य का भुगतान नहीं किया जितना हमारी सरकार ने मात्र डेढ़ साल में किया है. उन्होंने कहा कि 2011 से लेकर 2017 तक किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया गया था. जबकि हमारी सरकार ने साल 2011-12 से लेकर 2017-18 तक का भी पूरा भुगतान किया है.