उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सच्चाई बताई तो अखिलेश मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे :सीएम योगी - sp

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि सपा-बसपा को जिताने का मतलब अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर भी करारा प्रहार किया.

लखनऊ

By

Published : Mar 13, 2019, 5:42 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर तीखे हमले बोल रहे हैं. इसी क्रम में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के माध्यम से सपा-बसपा को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा को जिताने का मतलब अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जब अपने घर से बाहर निकलें, तो गांव के घरों की सच्चाई का पता चले. मैं सच्चाई बताऊंगा तो अखिलेश यादव मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता दिलीप शुक्ला.

योगी ने अपने ट्विटर अकाउंट से विपक्षी दलों पर हमला ही नहीं बोला है बल्कि अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान इतने गन्ने मूल्य का भुगतान नहीं किया जितना हमारी सरकार ने मात्र डेढ़ साल में किया है. उन्होंने कहा कि 2011 से लेकर 2017 तक किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया गया था. जबकि हमारी सरकार ने साल 2011-12 से लेकर 2017-18 तक का भी पूरा भुगतान किया है.

योगी ने कहा कि प्रदेश के अंदर खरीद पॉलिसी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं थी. धान और गेहूं की उपज को अखिलेश सरकार सीधे नहीं खरीदती थी. हमारी सरकार ने 2017 में किसानों से सीधे 37 और 2018 में 53 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा.

योगी के ट्विटर के जरिए कहा कि पीएम आवास योजना में अखिलेश की सरकार दो साल में 63 हजार से ज्यादा आवास नहीं दे पाई थी. जबकि हमारी सरकार में 23 महीने के कार्यकाल में 12 लाख आवास गरीबों को उपलब्ध कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details