लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में कहा कि आज जो लोग कह रहे हैं 'मैं आ रहा हूं' वह अपरहण, अराजकता लूटपाट के लिए आ रहे हैं. यह सब हम नहीं चलने देंगे. सपा के 'मैं आ रहा हूं' का मतलब अपहरण, गुंडागर्दी अराजकता ही है कि हम आ रहे हैं. सीएम ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर पहला काम हुआ रामजन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वालों का मुकदमा वापस हुआ. फिर कोसीकलां का दंगा हुआ. आज इन सबके चरित्र को समझने की जरूरत है.
सीएम ने इससे पहले कहा कि 'बाबूजी' कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार ब्रह्मभोज में मुझे जाने का अवसर मिला. लोकनेता कैसा होता है तो ये बाबूजी के लिए उमड़े जनसैलाब से पता चलता है. उन्होंने अपना पूरा सार्वजनिक जीवन देश और धर्म के समर्पित कर दिया. कहा कि वीरांगना अवंतीबाई जी की भी चर्चा होती है. कल 9 मेडिकल कॉलेज में से एक उनके नाम पर भी हुआ. ये राजू भइया के कहने पर ही हुआ. एटा में कोई मेडिकल कॉलेज कोई सोच नहीं सकता था. ये बाबूजी का सपना था. कहा कि हमने प्रदेश में 3 पीएसी महिला बटालियन में से एक बदायूं की महिला पीएसी बटालियन का नाम अवंतीबाई के ही नाम पर हुआ है. कल्याण सिंह अपने परिवार के लिए नहीं देश और धर्म के लिए जिये थे. उनके नाम पर कैंसर अस्प्ताल का नामकरण हुआ है.
सीएम ने कहा कि बुलंदशहर के मेडिकल कॉलेज का नाम भी कल्याण सिंह के नाम पर किया जाएगा. कहा कि देश धर्म के लिए जीने वालों के लिए यही कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर होता है. दलीय मानसिकता से ऊपर हम काम करते हैं, लेकिन जब कोई आपराधिक प्रवित्ति के लोग काम करते हैं तो वो सामाजिक तानेबाने को छिन्न भिन्न करते हैं. कहा कि यही होता था 2017 के पहले, बहन बेटियों, किसान नौजवान सब तबाह थे.
इसे भी पढ़ें- चार नारों के साथ योगी के सिकंदरों ने बनाया ये मास्टर प्लान!