लखनऊः प्रदेश में व्याप्त बिजली संकट और निर्बाध बिजली आपूर्ति के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अफसरों को दिशा निर्देश दिये हैं. सीएम योगी ने कहा कि सभी 75 जिलों में रोस्टर के अनुरूप निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करायें. केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद मिल रही है. खदानों से पावर प्लांट तक कोयले की ढुलाई के लिए रेल के साथ-साथ सड़क मार्ग का इस्तेमाल भी किया जाना चाहिए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में सुधार की व्यापक आवश्यकता है. भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए कार्य योजना तैयार की जाये. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (power minister ak sharma) द्वारा विभाग की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा करते हुए हर स्तर पर व्यापक बदलाव के प्रयास किये जायें.
इसी के साथ उन्होंने कहा कि बिजली के समयबद्ध भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. इसके लिए ये जरूरी है कि लोगों को सही बिल मिले और समय पर मिले. ओवरबिलिंग, फाल्स बिलिंग और विलंब से बिल दिया जाना उपभोक्ता को परेशान करती है. इस व्यवस्था में सुधार के लिए बिलिंग और कलेक्शन एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए ऊर्जा विभाग को ठोस कार्य योजना बनानी होगी. ग्रामीण इलाकों में विशेष प्रयास की जरूरत है.